इंदौर : बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। फेसबुक पर उन्होंने अपना एक पेज भी बना रखा है। उनके पास साइबर योद्धाओं की अपनी टीम है, बावजूद इसके, हैकर्स ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया। यही नहीं उन्होंने रणदिवे के पेज की डीपी भी बदल दी।
रणदिवे ने पुलिस की सायबर सेल में की शिकायत।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने अपना फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत इंदौर पुलिस की सायबर सेल में कर दी है। पुलिस हैकर्स का पता लगाने के साथ पेज को उनके कब्जे से मुक्त कराने का भी प्रयास कर रही है।
Facebook Comments