इंदौर : भाजपा के पक्ष में एक लहर है, यह मतदाताओं के रुझान से सिध्द होता है। मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाया है। मतदाताओं नें कमलनाथ सरकार की असफलता औऱ वादा खिलाफी के विरुद्ध अपनी भावना की अभिव्यक्ति मतदान कर की है।
केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द्र गेहलोत, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, गजेन्द्र पटेल, छतरसिंह दरबार, महेन्द्रसिंह सोलंकी, अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता, वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी, केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, विजय शाह, प्रेमसिंह पटेल, मोहन यादव, अर्चना चिटनीस, सांवेर चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट, चुनाव संचालक मधु वर्मा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड, आकाश विजयवर्गीय, मनोज पटेल, वार रूम ,मीडिया सेंटर प्रभारी गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, इकबालसिंह गांधी, सावन सोनकर सहित सभी भाजपा नेताओं ने मतदाताओं के उत्साह और मतदान के प्रति आभार प्रकट किया है।
भाजपा नेताओं ने उपचुनाव में शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्वक मतदान करने के लिये मालवा-निमाड़ की जागृत जनता के साथ चुनाव आयोग व जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ही लोकतंत्र की शक्ति है जो अपने मताधिकार का उपयोग कर सक्रिय और सेवाभावी जनप्रतिनिधि चुनती है।
बीजेपी नेताओं ने भारी मतदान के लिए जनता का जताया आभार, बीजेपी के पक्ष में लहर होने का किया दावा
Last Updated: November 4, 2020 " 01:59 pm"
Facebook Comments