इंदौर : शहर अनलॉक होने के बाद बीजेपी सतत जनजागरण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र क्रं.1 के टोरी कार्नर, मल्हारगंज, एमजी रोड़, बड़ा गणपति क्षेत्र के व्यापारिक बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अभी हमारे बीच से गई नहीं है। हम सब इस संक्रमण से बचने और दूसरों को बचाने के लिये पूर्व की ही तरह सावधानी रखते हुए मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें। इसी के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आपस में दो गज की दूरी भी अवश्य रखें।
रणदिवे और गुप्ता ने दुकानों के सामने ग्राहकों को खड़ा करने के लिये अपने हाथ से गोले बनाते हुए कहा कि व्यापारी बंधु इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि ग्राहक को मास्क लगा है और वह दो गज की दूरी का पालन करने के लिये इन घेरो में ही खड़े हो।
इस दौरान जयदीप जैन, कपिल शर्मा, टीनू कश्यप, गणपत कसेरा, अरूण जाट, अमर गोयनका, मुकेश खाटवा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बीजेपी नेताओं ने बाद में कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को टोरी कॉर्नर पर श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी नेताओं ने मल्हारगंज क्षेत्र में चलाया जनजागरण अभियान, व्यापारियों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का किया आग्रह
Last Updated: June 14, 2021 " 07:45 pm"
Facebook Comments