बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान, बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को टारगेट करना सॉफ्ट आतंकवाद
Last Updated: August 24, 2021 " 09:15 pm"
इंदौर : चूड़ीवाले के साथ मारपीट की घटना में पुलिस ने तो दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है लेकिन इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। देशभर में इस घटना को अपने राजनीतिक हितों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष VD शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। खजुराहो प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने इंदौर की घटना को सॉफ्ट आतंकवाद का प्रतीक बताया।
पहचान छुपाकर किया जा लव जिहाद।
वीडी शर्मा ने कहा कि अपनी पहचान छुपा कर ऐसे तत्व, बहुसंख्यक समुदाय की लड़कियों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं, उनसे दोस्ती करते हैं और फिर लव जिहाद को अंजाम दिया जाता है। सारा देश इस बात को जानता है। समाज में इस बात के एनालिसिस की जरूरत है।
हिन्दू लड़कियों को टारगेट बनाना सॉफ्ट आतंकवाद ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू लड़कियों को टारगेट बनाना सॉफ्ट आतंकवाद का ही रूप है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपनी पहचान छुपाते हैं और दो- दो आईडी रखकर ऐसे काम करते हैं। वे बहुसंख्यक समाज की बेटियों से अपील करते हैं कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें। उनके बहकावे में नहीं आए।