बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्त किए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष
Last Updated: December 17, 2021 " 02:16 pm"
भोपाल : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। जो जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, उनमें- इंदौर ग्रामीण – मंसूर पटेल बड़वानी – मो. आदिल तिगाले देवास – परवेज शेख विनर मुरैना – परवेज खान मंडला – जाकिर हुसैन श्योपुर – अकरम खान खंडवा – फाजिल पटेल और उज्जैन नगर में शेर अली को कमान सौंपी गई है।