भोपाल: बीजेपी को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में गहरा झटका लगा हूँ। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मप्र तीनों राज्यों में उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ा है। तेलंगाना और मिजोरम में उसने अपनी मौजूदगी दर्ज जरूर कराई पर उसके हाथ कुछ खास नहीं लगा। छत्तीसगढ़ में तो उसकी बेहद बुरी गत बनी जहाँ वो 49 से केवल 15 पर सिमट गई। राजस्थान में भी उसे कांग्रेस के मुकाबले 27 सीटें कम मिली। वहां भी कांग्रेस बहुमत के फिगर तक पहुंच गई। मप्र में जरूर उसके और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। एक- एक सीट के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। देर रात तक प्रदेश में अंतिम परिणाम सामने नहीं आ पाए थे पर मिली जानकारी के अनुसार किसी भी पार्टी को यहां बहुमत नहीं मिल पाया। कांग्रेस यहां सबसे बड़े दल के रूप में जरूर उभरी है पर बहुमत के आंकड़े से 3 सीट दूर रही। बीजेपी को कांग्रेस से केवल 6 सीटें कम मिली हैं। मप्र में सत्ता की चावी अब सपा, बसपा और निर्दलीयों के हाथ में है।
कमलनाथ ने ठोका सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को लिखा पत्र।
इस बीच 15 साल बाद सत्ता के सूत्र हाथ में लेने को आतुर कांग्रेस से अब सब्र नहीं हो रहा है। सीएम बनने को बेताब कमलनाथ ने अंतिम परिणाम आने के पहले ही सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिख दिया। कांग्रेस के उतावलेपन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने रात में ही राज्यपाल से मिलने का समय मांग लिया। हालांकि राज्यपाल की ओर से इसका जवाब आया या नहीं इसका पता नहीं चल सका। संभवतः राज्यपाल निर्वाचन आयोग से अंतिम परिणाम आने के बाद ही इस दिशा में कोई कदम उठाएंगी।
बहरहाल देर रात तक जो परिणाम सामने आए उसके मुताबिक मप्र सहित 5 राज्यों का अपडेट कुछ ये रहा।
मतगणना रुझान/ जीत
मप्र- कुल सीट-230
बीजेपी- 108
कांग्रेस- 114
अन्य- 08
राजस्थान- कुल सीट- 199
बीजेपी- 73
कांग्रेस- 100
अन्य- 26
छत्तीसगढ़- कुल सीट- 90
बीजेपी- 15
कांग्रेस- 67
अन्य- 08
तेलंगाना- कुल सीट- 119
टीआरएस- 88
कांग्रेस- 21
बीजेपी- 01
एमआईएम- 07
अन्य- 02
मिजोरम- कुल सीट- 40
मिजो नेशनल फ्रंट- 26
कांग्रेस- 05
बीजेपी- 01
अन्य- 08