बीसीसीआई के नए सचिव होंगे सैकिया

  
Last Updated:  January 8, 2025 " 11:56 pm"

12 जनवरी को एसजीएम में लग सकती है उनके नाम पर मुहर।

मुंबई : जय शाह की जगह देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव होंगे। 12 जनवरी को SGM की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगेगी। जय शाह ने पिछले महीने ही ICC के चेयरमैन का पद संभाला है। उनके जाने के बाद BCCI में देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव बने थे। वहीं महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को जीत मिली थी और उसने सरकार बना ली। तब भारतीय जनता पार्टी के आशीष शेलार भी विधायक बने और वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए। शेलार के पास BCCI में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी थी। ऐसे में BCCI के सचिव और कोषाध्यक्ष सहित दो पद खाली हो गए लेकिन अब देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में 12 जनवरी को निर्विरोध क्रमश: BCCI सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा क्योंकि चुनाव लड़ने वालों की आखिरी लिस्ट में केवल यही दो उम्मीदवार हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *