इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिले में भोजन, परिवहन, पास वितरण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत चिकित्सकों से समन्वय स्थापित करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर पवन जैन, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीएम शाश्वत शर्मा को थाना कोतवाली, थाना एमजी रोड और थाना तुकोगंज क्षेत्र में समस्त मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम अंशुल खरे को थाना संयोगितागंज और थाना पलासिया क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी और एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव को थाना विजय नगर, एमआईजी और लसूडिया क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसडीएम सोहन कनाश को थाना खजराना, कनाड़िया और तिलक नगर क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, डिप्टी कलेक्टर मुनीष सिंह सिकरवार को थाना आजाद नगर, तेजाजी नगर और राऊ क्षेत्र का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर अक्षय मरकाम को थाना परदेशीपुरा, बाणगंगा और हीरा नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी राजेश व्यास और डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्रनाथ पाण्डे को थाना जूनी इंदौर, रावजी बाजार और भंवरकुंआ क्षेत्र का दायित्व सौंपा है। डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र रावत को थाना सराफा, पंढरीनाथ और छत्रीपुरा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर दिनेश जैन, एडिशनल एसपी मनीष खत्री और एसडीएम राकेश शर्मा को थाना मल्हारगंज, सदरबाजार और एरोड्रम थाने का दायित्व सौंपा है। डिप्टी कलेक्टर अखिल राठौर को थाना गांधी नगर और हातोद क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। एसडीएम रवि कुमार सिंह को थाना अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर और द्वारकापुरी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।
बुनियादी व्यवस्थाओं में समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
Last Updated: April 11, 2020 " 06:23 pm"
Facebook Comments