एक एक्टिवा सवार भी हुआ घायल।
माणिकबाग ब्रिज के पास हुआ हादसा।
लॉरेल्स स्कूल की बताई गई बस।
इंदौर : शहर में दौड़ रही स्कूली बसें इतनी बेलगाम हो गई हैं कि सड़क ही नहीं दुकान में बैठे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। मगलवार को माणिकबाग ब्रिज से उतरकर मुड़ी बेकाबू स्कूल बस की चपेट में आने से रेस्त्रां संचालक की मौत हो गई और एक अन्य एक्टिवा सवार घायल हो गया।
लॉरेल्स स्कूल की थी बस।
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार को दोपहर में घटित हुई। बच्चों को ले जा रही लॉरेल्स स्कूल की बस माणिक बाग ब्रिज उतरने के बाद टर्न लेते समय बेकाबू हो गई। पहले उसने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी बाद में पास स्थित सिंध- कराची रेस्टोरेंट्स के संचालक दीपक चावला को चपेट में ले लिया और एक खंभे में जा घुसी। गंभीर घायल दीपक ने मौके पर ही दम तोड दिया। एक्टिवा सवार को भी गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के बाद बस का परिचालक मौके से फरार हो गया। लोगों की भीड़ ने बस चालक को पकड लिया और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। बस को भी थाने ले जाया गया। मृतक दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बस में सवार बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें सौंपा गया।