इंदौर : 2 वर्ष पूर्व 24 नवम्बर 2017 को डॉ. दिव्या- सुनील गुप्ता की अमेरिका निवासी बेटी महिमा की शादी जस्टिन के साथ हुई थी। उस समय बेटी महिमा की इच्छा अनुसार गुप्ता दम्पत्ति ने 21 गरीब घर की बेटियों की भी धूमधाम से शादी कर उनका घर बसाया था। उसी दौरान उन्होंने ये संकल्प भी लिया था कि वे हर साल बेटी की शादी की वर्षगांठ याने 24 नवम्बर को 21 गरीब घर की बेटियों के हाथ पीले करेंगे। 2018 में उन्होंने ये संकल्प पूरा किया और इस बार याने 24 नवम्बर 2019 को भी गुप्ता दम्पत्ति ने 22 बेटियों की धूमधाम से शादी कराई। संस्था सेवा संकल्प के बैनर तले आयोजित इस मंगल परिणय में गुप्ता दम्पत्ति का बराबरी से हाथ बंटाया दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, पुनीत अग्रवाल, गोविंद मंगल, अजय अग्रवाल और राजेश गोयल ने।
पूर्वी रिंगरोड के समीप एमआर -10 स्थित दिव्य शक्ति पीठ परिसर में 22 वेदियां सजाई गई थीं। पंडित संतोष शास्त्री के निर्देशन में शादी की तमाम रस्में निभाने के साथ 22 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि के इर्द – गिर्द सात फेरे लिए और जन्म- जन्मांतर के बंधन में बंध गए। आठवां फेरा शहर को सफाई में चौथी बार नम्बर वन बनाने व ट्रैफिक में भी अव्वल बनाने के संकल्प के साथ दिलवाया गया। शहनाई और बैंड की सुमधुर लहरियों के बीच नवयुगलों को उनके परिजन, परिचित, नाते- रिश्तेदार और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने अपने आशीर्वाद, शुभकामनाएं और उपहारों से नवाजा। आयोजकों की ओर से भी नवयुगलों को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।
इसके पूर्व बैंड बाजे के साथ सभी 22 वर- वधुओं की बारात भी निकाली गई। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद सभी नवयुगलों को भावभीनी विदाई दी गई।
इस बार जिन 22 जोड़ों की शादी कराई गई उनमें मप्र के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के जोड़े भी शामिल थे।
बेटी की इच्छा को गुप्ता दम्पत्ति ने बनाया संकल्प, इस बार 22 गरीब बेटियों की कराई शादी..!
Last Updated: November 25, 2019 " 04:29 am"
Facebook Comments