बेटे ने ठुकरा दी पिता की 92 अरब डॉलर की जागीर..

  
Last Updated:  December 31, 2016 " 10:45 am"

बीजिंग।

चीन के सबसे रईस और 92 अरब अमेरिकी डॉलर के साम्राज्य के मालिक वांग जियानलिन को अपने उत्तराधिकारी की तलाश है। क्योंकि उनके इकलौते बेटे ने उनके बिजनेस को संभालने से इनकार कर दिया है।

वांग चीन में बड़े शॉपंग मॉल, थीम पार्क, स्पोर्टस क्लब और कई सिनेमाघरों के मालिक हैं। बेटे के इनकार के बाद वे अब अपने बिजनेस को संभालने के लिए किसी प्रोफेशनल मैनेजर का चयन कर सकते हैं।

चीन के सबसे रईस वांग जियानलिन ने कहा है कि मैने अपने बेटे से अपने बिजनेस को संभालने के लिए कहा पर उसने मना कर दिया। बेटे का कहना है कि वह उनकी तरह जिंदगी जीना नहीं चाहता।

वांग ने कहा कि शायद आजकल के युवाओं की अपनी इच्छाएं और सोच होती है औऱ वे उसी अनुसार जीने की कोशिश करते हैं। उसके इन्कार के बाद अब उत्तराधिकारी की तलाश की जा रही है।

62 वर्षीय वांग जियानलिन ने कहा कि सबसे ज्यादा संभावना इस बात की है कि वह उनके बिजनेस को संभालने के लिए प्रोफेशनल मैनेजरों के ग्रुप में से किसी को चुनेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *