इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में पहुंच गए और पेंशनर्स से बात कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान सांसद लालवानी ने बैंक अधिकारियों को कहा कि पेंशनर्स को ज़्यादा देर ना रुकना पड़े ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
सांसद ने फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने और मुंह ढांकने सम्बंधी नियम का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा। साथ ही सैनेटाइजेशन की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
बैंक अधिकारियों से लिए सुझाव।
सांसद लालवानी ने अधिकारियों से बात कर लॉकडाउन के बाद बैंकों को चरणबद्ध तरीके से कैसे खोला जा सकता है, इस बारे में सुझाव लिए। इन सुझावों को वे ज़िला प्रशासन और केंद्र सरकार के साथ साझा करेंगे ताकि पुख्ता पॉलिसी बनाने में मदद मिल सकें।
Facebook Comments