ब्रांडेड कम्पनियों के ऑइल में नकली ऑइल मिलाकर बेचने के अवैध धंधे का पर्दाफाश

  
Last Updated:  January 11, 2022 " 04:50 pm"

इंदौर : HP, इंडियन ऑयल, जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से ऑइल की पैकिंग कर, मिलावटी ऑइल बेचने के गोरखधंधे का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। मिलावटी ऑइल गोडाउन पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की और गोडाउन से 3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 400 लीटर मिलावटी ऑइल और विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल, स्टीकर, लेबल पैकिंग मशीन एवं ऑइल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) जब्त किए गए।

क्राइम ब्रांच ने थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह आइल गोडाउन भवंरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित उद्योग नगर में साहू कंपाउंड के नाम से संचालित किया जा रहा था। गोडाउन का संचालक कपिल पिता मनोहर कल्याणी निवासी शिवधाम लिंबोदी इन्दौर बिना निर्धारित मानकों का पालन किए HP जैसी ब्रांडेड कंपनियों के भरे ऑइल बुलाकर उसमे कुछ ऑइल निकालकर उसकी जगह कच्चा ऑइल व कलर मिलाकर बिना गुणवत्ता वाला मिलावटी ऑइल तैयार करता था।इस मिलावटी ऑइल को ब्रांडेड कंपनी के नाम से सील लगाकर पैक कर बाजारों में खपाया जा रहा था।इसतरह आरोपी कपिल पिता मनोहर कल्याणी द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिए ब्रांडेड कम्पनियों की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के साथ सरकार को राजस्व को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था। यही नहीं वह उपभोक्ताओं को ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से मिलावटी ऑइल बेचकर उनके साथ भी धोखाधड़ी कर रहा था।
आरोपी कपिल पिता मनोहर कल्याणी के विरुद्ध थाना भवंरकुआ में अपराध क्रमांक 35/22 धारा 420 भादवि एवं 51,63 और 65 कॉपीराइट एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *