देवास : लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मप्र कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला शहर अध्यक्ष अकरम शेख तृप्ति ने राज्यपाल के नाम एडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि वर्तमान में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खाद्य पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। इसी के साथ बिजली के लगातार बढ़े हुए बिल आ रहे हैं, उससे भी उपभोक्ता परेशान हैं। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक टैक्स वसूला जा रहा है। इससे देश के अन्य प्रांतों के मुकाबले मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल महंगा मिल रहा है। प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करे और लोगों को राहत पहुंचाएं। किसानों के ऊपर तीन काले कानून भारत सरकार के द्वारा थोपे गए हैं, जिससे पूरे देश और प्रदेश का किसान आंदोलित और आक्रोशित है। हमारा अनुरोध है कि प्रदेश के किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को अवगत कराएं कि कृषि के जो कानून बनाए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बेरोजगारी के चलते लाखों युवा परेशान हैं। उनके रोजगार की प्रदेश सरकार कोई समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है। प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाएं, इसके लिए आप राज्य सरकार को निर्देशित करें कि वह रोजगार की समुचित व्यवस्था करें। वही शासकीय कार्यालय में जो पद रिक्त पड़े हैं उन पर भी सीधी नियुक्ति की जाए। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपने हाथों में जहां पार्टी का झंडा ले रखा था, वही पेट्रोल डीजल के चित्रों के साथ गैस की टंकी का कटआउट अपने हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन एडवोकेट सुरेश चौधरी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन, एडवोकेट अजीत डिप्टी, शिवा चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुधीर शर्मा, दीपेश कानूनगो, दिग्विजय सिंह झाला, विक्रम पटेल, एजाज शेख, जितेंद्र सिंह मोंटू, नरेंद्र यादव, संतोष मोदी, जाकीर उल्ला शेख, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, शेषण कल्याणे, एड. राजेश जायसवाल, दीपेश हरेाड़े, वंदना पांडे, साधना प्रजापति, कमल प्रसाद मुकाती, सुनील शुक्ला, ईशान राणा, सतीश पुजारी, चिंटू धारू, सलीम पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल- डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Last Updated: July 28, 2021 " 12:50 am"
Facebook Comments