इंदौर : लॉक डाउन के बावजूद कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है। इसके मायने यही हैं कि लोग पूरी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। हालांकि टेस्टिंग के लिहाज से देखें तो कोरोना संक्रमण के औसत मामलों में कमीं आई है। प्रतिदिन टेस्ट किये सैम्पल्स में से 90 फीसदी या उससे अधिक निगेटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में हालात बेकाबू हो गए हैं, ये कहना गलत है।शुक्रवार 29 मई को भी 93 फीसदी सैम्पल निगेटिव पाए गए। केवल 7 फीसदी सैम्पल पॉजिटिव निकले। दूसरी राहत की बात ये है कि कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 53 फीसदी से ज्यादा हो गया है।
87 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी किए गए शुक्रवार के बुलेटिन में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 1599 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे।उनमें से 1261 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 1159 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 87 पॉजिटिव निकले। 15 सैम्पलों की रिपोर्ट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। इन्हें जोड़कर आज दिनांक तक कुल 34 हजार 738 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 3431 सैम्पल पॉजिटिव पाए।
102 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
शुक्रवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 102 मरीज डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर अब तक 1775 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। जबकि 1527 का उपचार चल रहा है।
3 और हारे जिंदगी की जंग..!
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ते हुए 3 और मरीजों ने हार मान ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 129 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।