इंदौर : शनिवार को आदिवासी समाज के जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर भंवरकुआ चौराहे का नामकरण टंट्या भील चौराहा किया गया।
शनिवार को आयोजित औपचारिक समारोह में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और टंट्या भील के वंशज रूपचंद, परिवार के अन्य सदस्य और विशिष्टजनों की मौजूदगी में भंवरकुआ चौराहे का नाम औपचारिक रूप से टंट्या भील चौराहा किया गया।
बता दें कि पिछले दिनों सीएम शिवराज ने इंदौर के भंवरकुआ चौराहा और एमआर- 10 पर निर्माणाधीन आईएसबीटी का नामकरण टंट्या भील के नाम पर करने की घोषणा की थी।
Facebook Comments