इंदौर : अयोध्या में रामलला मंदिर के ऐतिहासिक भूमिपूजन समारोह की खुशी के मौके पर परशुराम महासभा की ओर से भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव तीर्थ पर सुंदर कांड के पाठ के बाद शुद्ध घी के एक हजार एक दीपक प्रज्जवलित किए गए। महासभा के जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जानापाव तीर्थ पर विशेष विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी की गई।
Facebook Comments