इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के तहत आने वाले भागीरथपुरा वार्ड के 600 नागरिकों ने अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि पर भगवान राम लला के दर्शन किए। विधायक संजय शुक्ला इन सभी नागरिकों को लेकर मंदिर पहुंचे। इसके पूर्व अयोध्या पहुंचने पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इन नागरिकों का स्वागत किया गया।
विधानसभा के प्रत्येक वार्ड से 600 नागरिकों को कराएंगे दर्शन।
विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के अंतर्गत आने वाले हर वार्ड से 600 नागरिकों को ले जाकर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कराने का संकल्प लिया गया है । इस संकल्प के अनुसार विधायक शुक्ला भागीरथ पुरा वार्ड के 600 नागरिकों के साथ अयोध्या गए हैं। अयोध्या स्टेशन पर पहुंचने पर श्री रामलला मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से इन नागरिकों का स्वागत कर उनकी अगवानी की गई । रेलवे स्टेशन से यह सभी नागरिक अपने विश्राम स्थल पर पहुंचे । वहां से स्नान आदि दिनचर्या से निवृत होकर सभी नागरिक विधायक संजय शुक्ला के साथ राम जन्मभूमि स्थित भगवान श्री रामलला के मंदिर पहुंचे । वहां पर इन सभी ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए और जय श्रीराम का उद्घोष किया ।इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और जानकी मंदिर पर भी जाकर दर्शन किए।
सरयू नदी पर किया दीपदान।
शाम को सभी श्रद्धालु विधायक संजय शुक्ला के साथ सरयू नदी के तट पर पहुंचे । मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में इन सभी नागरिकों ने दीपदान किया।
इंदौर को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की।
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि भगवान राम लला के दर्शन करते हुए सभी श्रद्धालुओं ने कोरोनावायरस के संक्रमण से मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर की रक्षा करने की प्रार्थना भी की।