भारत की स्टार शटलर सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची, कड़े संघर्ष में जापान की यामागुची को हराया
Last Updated: July 30, 2021 " 05:37 pm"
नई दिल्ली : भारत की सितारा खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं है। सिंधु ने कांटे के मुकाबले में जापानी स्टार शटलर अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुकाबला तीसरे गेम तक चलेगा, लेकिन पीवी सिंधू ने धैर्य के साथ खेल पर अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए पहले बराबरी की फिर ताकतवर स्मैश के जरिए गेम व मुकाबला जीत लिया। इससे पहले एकतरफा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को उन्होंने सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। रियो ओलिम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु इस बार फिर इतिहास दोहराने से सिर्फ एक कदम दूर है।
हॉकी में जापान को हराया।
पुरुष हॉकी स्पर्धा के अपने आखरी समूह लीग मैच में भारत ने जापान को 5-3 से शिकस्त दी। बता दें कि एक दिन पूर्व मुक्केबाजी में भारत की लवलीना ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया है।