मुम्बई : कोरोना ने भारत से टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली है। अब भारत नहीं UAE में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने ये फैसला किया है। ICC ने पिछले महीने BCCI को इस बारे में निर्णय लेने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया था। BCCI ने अब जाकर स्थिति स्पस्ट की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। मामला साफ होने के बाद अब मैचों का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
Facebook Comments