रात्रि गश्त पर तैनात थे 4 पुलिस कर्मी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
भोपाल : राजधानी में तेज रफ्तार कार ने एक कॉन्स्टेबल को उड़ा दिया। पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं। मामला राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके का है।
बताया जाता है कि बागसेवनिया के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास सर्विस रोड के किनारे चार पुलिसकर्मी खड़े थे। वे रात की ड्यूटी पर तैनात थे।उसी दौरान बेहद तेज रफ्तार कार एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए निकल गई। पलक झपकते घटित ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिसकर्मी को आई गंभीर चोट ।
बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक घटना शनिवार रात की है। उस दौरान थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर तैनात थे। सिपाही धर्मराज मेहरा और राकेश मेहरा के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी नारायण नगर सर्विस रोड पर देर रात खड़े हुए थे, तभी यह घटना हुई। घटना में सिपाही धर्म राज को गंभीर चोटें आई। उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। चालक अभी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कार किराए पर ली थी। उसकी तलाश की जा रही है।