इंदौर : क्षेत्रीय विधायक और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रविवार को महू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मंत्री उषा ठाकुर ने महू क्षेत्र को विकास कार्यो की सौगात देते हुए गार्डन, बाउंड्रीवाल और आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया और सड़क का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव मिल रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। मंत्री ठाकुर ने डोंगरगांव में नल जल योजना का लोकार्पण, नगर परिषद क्षेत्र में पांच गार्डन, बाउंड्री वाल और आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया। इसके बाद भाटखेड़ी पंचायत में 5 सीसी रोड का लोकार्पण किया। मंत्री ठाकुर ने कचरा शेड का लोकार्पण किया साथ ही रॉयल रेसिडेंसी मे पेवर ब्लॉक का भी लोकार्पण किया।
मंत्री उषा ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र महू को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
Last Updated: November 22, 2021 " 09:03 pm"
Facebook Comments