मंत्री विजयवर्गीय ने बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन
Last Updated: August 17, 2024 " 08:11 pm"
इंदौर : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने किला मैदान स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बेग, कम्पास और अन्य पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की।
इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, पार्षद राहुल जायसवाल और मनोज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पुरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि परोसे गए। मंत्री विजयवर्गीय ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश को बड़े संघर्ष के बाद स्वतंत्रता मिली है। देश की स्वतंत्रता में बलिदानियों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे शिक्षा के साथ संस्कारों से भी जुड़ें। अपने माता-पिता तथा वरिष्ठों का हमेशा सम्मान करें। माता-पिता की पूजा ईश्वर की पूजा के समान है।