कार्यकर्ता व आम लोगों के साथ गर्म जोशी से मिले मंत्री सिलावट, शुभकामनाओं का किया आदान – प्रदान।
सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने भी मंत्री सिलावट को दी दीप पर्व की बधाई।
इंदौर : मंत्री तुलसीराम सिलावट के जानकी नगर स्थित निवास पर बुधवार 26 अक्टूबर को दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में सांवेर विधानसभा के रहवासी, बीजेपी कार्यकर्ता और इंदौर के नए – पुराने मित्र पहुंचे ।
मंत्री सिलावट आत्मीय और स्नेह के सभी से मिले और दीपावली की बधाई देने के साथ मिठाई भी खिलाई। उन्होंने तमाम लोगों के मंगलमय और समृद्ध जीवन की कामना की। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ दिवाली मिलने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा ।
मंजूर बेग ने भी दी दीपावली की शुभकामनाएं।
दिवाली मिलन समारोह में सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग भी साथियों सहित बधाई देने पहुंचे। उन्होंने मंत्री सिलावट को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई और महापर्व दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस मौके पर रियाज खान, सतीश शर्मा, संदीप पथरोड, रवीश पचोरी, शकील खान, यश राजोरे, गोलू शेख, आशीष राय सहित अन्य साथी मौजूद रहे।