इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को रेसीडेंसी कोठी में इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। मंत्री सिलावट ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास और ज़िम्मेदारी के साथ यह व्यवस्था इंदौर में लागू की है। पुलिस तंत्र इस विश्वास और ज़िम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाएगा, ऐसी अपेक्षा है। मंत्री सिलावट ने कहा कि आने वाले समय में इंदौर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। इससे कार्य करने में और सहूलियत होगी।
Facebook Comments