इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर के किला मैदान स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी और राजेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, पार्षद राहुल जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि व्यंजन परोसे गए। मंत्री तुलसी सिलावट ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इस शिक्षा नीति के तहत शासकीय स्कूलों का उन्नयन कर उन्हें सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, देश के विकास का मुख्य आधार है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बच्चों को स्कूली बैग भी वितरित किए गए।