मध्य प्रदेश में गुरुवार से पेट्रोल और डीजल 50-50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.

  
Last Updated:  January 18, 2018 " 09:25 am"

शिवराज कैबिनेट ने जनवरी के पहले सप्ताह में दोनों पेट्रोलियम उत्पाद पर 50 पैसे प्रति लीटर सेस लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. सोमवार को राज्यपाल ओपी कोहली से भी मंजूरी मिलने के बाद ये लगभग तय है कि आज इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी.
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद राज्य में पेट्रोल के दाम 76.69 रुपए और डीजल 65.14 रुपए प्रति लीटर हो गए. सेस लगने के बाद दोनों के ही दामों में 50-50 पैसे की वृद्धि हो जाएगी. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल 80 रुपए और डीजल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर के पास पहुंच सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीन जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में सड़क जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पेट्रोल एवं डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर उपकर लगाने वाले मध्यप्रदेश मोटर स्प्रिट उपकर अध्यादेश 2018 तथा मध्यप्रदेश हाई स्पीड डीजल उपकर अध्यादेश 2018 को मंजूरी दे दी गई थी.

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *