जहां बचपन गुजरा, वहीं से बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क का आगाज

  
Last Updated:  June 20, 2022 " 09:42 pm"

जनता ने किया पुष्यमित्र का जोरदार स्वागत, समर्थन का दिया आश्वासन।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को अपने जनसंपर्क का आगाज़ विधानसभा क्षेत्र कं्र4 के वार्ड क्रमांक 70 के उसी आदर्श इंदिरा नगर से किया जहां उनका जन्म हुआ। अपने ही सामने पले और बड़े हुए पुष्यमित्र को बीजेपी के महापौर प्रत्याशी के रूप में अपने बीच पाकर रहवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनमें अपने लाडले बेटे को समर्थन देने की होड़ सी लगी रही। वार्ड क्रमांक 70 के रहवासी संघ द्वारा भी पुष्यमित्र भार्गव का भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद वे जनसंपर्क करने वार्ड क्रमांक 71 में पहुंचे, जहां पुष्प वर्षा के साथ रहवासी संघ द्वारा पुष्यमित्र भार्गव का भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 83 से होते हुए जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 82 पहुंचा। उसके बाद वार्ड क्रमांक 85 से वार्ड क्रमांक 84 होते हुए पुनः वार्ड क्रमांक 82 पर समाप्त हुआ।

जनसंपर्क के दौरान बच्चे ,पुरुष और महिला सभी ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र का आत्मीय स्वागत किया। बुजुर्गों ने भी उन्हें चुनाव में विजयश्री प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया।

बीजेपी ने दिलाई धूल, धुएं, बदबू से मुक्ति।

जब जनसंपर्क एम ओ जी लाइन पहुंचा तब मीनादेवी नामक बुजुर्ग महिला की आंखों में यह कहते हुए खुशी के आंसू छलक पड़े कि बेटा पहले जब यहां कचरा पेटी रखी रहती थी तो बहुत बदबू आती थी पर अब घर घर से कचरा उठता है और पता ही नहीं चलता कि कचरा कब साफ हो गया महापौर मालिनी गौड़ ने हमें धूल, धुएं और बदबू से मुक्ति दिलाई है, यह हम कैसे भूल सकते हैं यह सुनकर आसपास उपस्थित जनता ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पुष्यमित्र भार्गव का वार्ड क्रमांक 83 टिंबर मार्केट एसोसिएशन ,गुमास्ता नगर रहवासी संघ, जैन सोशल ग्रुप, महिला मंडल सुदामा नगर, सेक्टर सी रहवासी संघ के साथ ही विभिन्न अन्य मंचों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, चुनाव प्रभारी एवं विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, भरत रघुवंशी, हरप्रीत कौर लूथरा, शानू शर्मा, कमल लडडा, गुरजीत कौर खनूजा, राकेश जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *