इंदौर : मंदिरों से दान पेटी चोरी करने वाले 04 बदमाशो को गिरफ्तार करने मे पुलिस थाना हीरानगर को सफलता मिली है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई दान पेटिया, नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। आरोपी चोरी की दान पेटियों को बेचने की फिराक मे थे, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हे धर दबोचा।
आरोपियों ने स्कीम नंबर 136 स्थित मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों की दान पेटियां चुराई थीं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई दान पेटियां व 02 मोटरसाइकिल जब्त कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपिया का विवरण :-
(1) राजेश बशकर उम्र 19 साल नि. निपानिया कांकड़, देवास नाका थाना लसुड़िया इंदौर।
(2) अजय जाधव उम्र 19 साल नि. राजाबाग गार्डन कृष्ण विहार कॉलोनी थाना लसुड़िया, इंदौर ।
(3) अर्जुन बसक उम्र 18 साल नि. विस्तारा कांकड़, थाना लसुड़िया इंदौर।
(4) विशाल रावत उम्र 18 साल नि. विस्तारा कांकड़, थाना लसुड़िया इंदौर।