इंदौर : विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख अरुण नेटके ने विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग के अर्चक पुरोहित सम्मेलन में कहा कि मंदिर पूर्व से ही सभी प्रकार के कार्यों का केंद्र रहे हैं। मंदिर यदि शक्ति केंद्र बनेंगे तो समाज जन पुनः शक्तिशाली बन सकते है।
नेटके ने कहा कि मंदिर के 4 भाग होते हैं व्यवस्था, पूजा ,भक्ति और श्रद्धा। उन्होंने सभी पुजारियों और पुरोहितों से संगठित होकर सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में अर्चक पुरोहित, पुजारी उपस्थित थे सम्मेलन में सोहन विश्वकर्मा, सरोज सोनी, राजेश बिंजबे,अभिषेक उदेनिया,यश बचानी,अमर यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कौशल ने किया। आभार भूपेश सोनी ने माना।
Facebook Comments