इंदौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार नदी के किनारे किए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, उपयंत्री देवीश कोठारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा गुरुवार सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्यो का मच्छी बाजार चौराहे से नयापीठा होते हुए, सिलावटपुरा चौराहा तक निरीक्षण किया गया। सुश्री पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार क्षेत्र में सडक निर्माण कार्य के साथ ही रिव्हर फ्रंट डेव्हलपमेंट के तहत नदी किनारे कॉरिडोर का निर्माण, ग्रीन व्यू, पाथ-वे, फुटपाथ व अन्य विकास कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के तहत पूर्व में 125 से अधिक रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास में विस्थापित किया गया था, साथ ही बाधक निर्माण हटाने का जो कार्य शेष रहा है उसे भी शीघ्र पूर्ण करने और निर्माणधीन सडक के केरवेज तथा किनारे स्थाई अतिक्रमण को आगामी 2 दिवस में हटाने के निर्देश में दिए गए हैं।
निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मच्छी बाजार चौराहे से नयापीठा व आगे तक बनाई गई सडक पर खडे ठेले व अन्य दुकानों के सामान को हटाने व रिमूव्हल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निगमआयुक्त द्वारा नयापीठा रोड पर सडक चौडीकरण में बाधक निर्माण हटाने के संबंध में अधीक्षण यंत्री श्री लोधी को निर्देशित किया गया।