इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर में शामिल हुए 29 गांव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सांवेर रोड और पालदा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अब अलग से आदेश लेने की जरूरत नहीं है। दोनों जगहों पर सिंगल आदेश से ही औद्योगिक इकाइयों प्रारंभ हो सकेंगी।
मजदूरों को फैक्ट्री में ही रखने की शर्त खत्म की गई।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि उद्योगों के संचालकों के अनुरोध पर अब मजदूरों को औद्योगिक इकाई के अंदर ही रखने की शर्त समाप्त कर दी गई है। लेकिन काम करने वाले सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन जांच करने की जिम्मेदारी औद्योगिक इकाइयों की होगी। कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के साथ अब किसी भी तरह की नोटिस बाजी नहीं होगी। वही कलेक्टर ने यह भी कहा कि कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।