मतदान सामग्री लेकर मतदान केंदों पर पहुंचे मतदान दल

  
Last Updated:  May 12, 2024 " 10:31 pm"

नेहरू स्टेडियम से मतदान दलों को सुव्यवस्थित रूप से वितरित की गई मतदान सामग्री।

जिले में 2677 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए तैनात किए गए 11 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी।

गर्मी को देखते हुए मतदानकर्मियों को छाछ, केरी पना, शीतल जल का किया गया वितरण।

मतदान केंद्रों पर की गई है समुचित व्यवस्थाएं।

इंदौर : इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई, सोमवार को मतदान होगा। जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2677 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन सहित अन्य मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया गया। मतदान दलों को सामग्री वितरण की प्रक्रिया सुबह 6 बजे शुरू हुई। मतदान दलों को लेकर पहली बस सुबह 9.30 बजे रवाना हुई और 11.30 बजे तक सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक सेक्टर मेडिकल अधिकारी भी भेजा गया है। इस दौरान संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ने भी मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

मतदानकर्मियों को नहीं भटकना पड़ा इधर-उधर।

मतदान दलों को उत्साह पूर्ण वातावरण में मतदान सामग्री का वितरण पूर्ण सुविधाजनक रूप से सहजता के साथ किया गया। मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गई। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दलों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा और न ही लाइन में लगना पड़ा। सुबह 6 बजे मतदान दल के सदस्य स्टेडियम पहुंचे। अपने निर्धारित मतदान केन्द्र की टेबल-कुर्सियों पर बैंठे। इन्हीं टेबलों पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और अन्य मतदान सामग्री लाकर दी गई। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के परिवहन के लिए बेट्री चलित वाहनों की व्यवस्था की गई थी। सभी दलों ने मतदान सामग्री प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी की। पहला मतदान दल सुबह 9.30 बजे रवाना हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

25 हजार छाछ के पैकेट और 5 हजार लीटर केरी पने का वितरण।

गर्मी को देखते हुए स्टेडियम में विशेष व्यवस्थाएं जुटाई गई थी।गर्मी को देखते हुए मतदानकर्मियों छाछ और केरी पना का वितरण किया गया। बताया गया कि लगभग 25 हजार छाछ के पैकेट और 5 हजार लीटर के आसपास केरी पने का वितरण हुआ। सामग्री वितरण स्थल पर स्वच्छ और शीतल पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी गई थी। सफाई के लिए कर्मचारी पूरे समय तैनात रहे। कचरा होते ही उसे तुरंत हटाया गया।

प्याज भी बना आकर्षण का केन्द्र।

लू के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए परम्परागत रूप से प्याज का इस्तेमाल किया जाता है। प्राय: लोग लू से बचाव के लिए अपने साथ प्याज रखते हैं। इसको देखते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बड़ी मात्रा में प्याज रखवाया गया था। मतदानकर्मियों ने स्वैच्छा से यह प्याज प्राप्त कर अपने साथ रखे। इस व्यवस्था की भी मतदानकर्मियों ने सराहना की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *