तीन इमली चौराहा और साजन नगर क्षेत्र की शराब दुकानें हटाने की मांग की।
इंदौर : महापोर परिषद के सदस्य वार्ड 64 के पार्षद मनीष शर्मा मामा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तीन इमली चौराहा व साजन नगर पर संचालित वाइन शाप हटाने की मांग की है। मनीष शर्मा मामा के अनुसार तीन इमली चौराहा व आसपास कई कॉलोनी और बस्तियां हैं। महिलाओं एवं स्कुल के बच्चों का सतत आवागमन यहां से होता है। यहां स्थित शराब की दुकानों पर सड़क पर ही खुले आम शराब पी जाती है और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है। सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से यातायात भी बाधित होता है। दिन भर जाम लगा रहता है इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मनीष मामा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को शराब की दुकानें उक्त स्थान से हटाने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिख कर हालात से अवगत कराया गया है।