इंदौर : पुलिस थाना तुकोगंज जिला इंदौर पर मुबारिक पिता शहजाद हुसैन निवासी खानपुरा मंदसौर ने आवेदन दिया था, कि वह दिनांक 4 मार्च 2021 को 56 दुकान पर अपने दोस्तों के साथ आया था। वहां पर वे फोटो भी खिंचवा रहे थे, इसी दौरान उसकी जेब में रखा पर्स कहीं गिर गया।पर्स में दो- दो हजार के नोटों के रूप में करीब एक लाख रुपए रखे हुए थे
उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा ने एक टीम को जांच- पड़ताल में लगाया। पुलिस टीम ने त्वरित एक्शन में आते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में नजर आया कि फोटो सेशन के दौरान आवेदक मुबारिक की जेब से पर्स बाहर लटक गया था जो वहीं पर गिर गया था, जिसे फुग्गा बेचने वाले एक बच्चे ने उठा लिया और पैसे अपने पास रख लिए। पुलिस ने तत्परता से उस बच्चे की तलाश की तो बच्चा मिल गया। उससे पुलिस द्वारा ₹1,00,000 बरामद कर आवेदक मुबारक के सुपुर्द किए गए। आवेदक मुबारिक हुसैन ने कहा कि वह रिपोर्ट नहीं करना चाहता है, क्योंकि उसकी जेब से पर्स गिरा था चोरी नहीं हुआ था। गुम हुए पैसे व पर्स वापस पाकर आवेदक ने इंदौर पुलिस की त्वरित करवाई से संतुष्ट होकर पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
उक्त कार्रवाई में थाना तुकोगंज की महिला आरक्षक मालती कोदिया, आरक्षक लोकेश गाथे, आरक्षक किशोर, आरक्षक रामकृष्ण पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मन्दसौर निवासी व्यक्ति का गुम हुआ एक लाख रुपयों से भरा पर्स पुलिस ने ढूंढ कर लौटाया
Last Updated: March 6, 2021 " 08:25 pm"
Facebook Comments