ट्राई की ताजा रिपोर्ट में मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो सबसे आगे।
इंदौर : टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( ट्राई ) ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। जुलाई 2023 की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो शानदार प्रदर्शन के साथ नंबर वन पर है। ट्राई के आंकड़ो के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.73 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। वहीं, वायरलाइन इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 14.60 लाख है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 4 करोड़ से पार हो गई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी टेलीकॉम ऑपरेटर की ग्राहक संख्या इस मुकाम तक पहुंची है। वहीं,जियो फाइबर वायरलाइन इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहक लगभग 6.5 लाख है।
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 में जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है। आंकड़ो पर गौर करें तो जुन माह में जियो के मोबाइल उपभोक्ता की संख्या 3.96 करोड़ थी। जुलाई 2023 में यहीं संख्या बढ़कर 4 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मार्केट शेयर 51.8 फीसदी हो चुका है।
जुलाई 2023 में मोबाइल ग्राहकों के साथ ही जियो ने फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक की संख्या में भी इजाफा किया है। मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ क्षेत्र में सभी वायरलाइन इंटरनेट प्रदाता कंपनियों के 14.60 लाख ग्राहक है। इनमें से करीब 6.5 लाख उपभोक्ता जियो फाइबर की ब्रॉडबैंड सेवा का उपयोग कर रहे है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड का मार्केट शेयर 44.3 प्रतिशत है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की 5जी सेवा तेजी से लॉच हो रही है। दोनों प्रदेश के 86 जिलें और 645 कस्बों में जियो ट्रू 5जी सेवा दे रहा है। जियो के दोनों प्रदेश में 9 हजार से अधिक मोबाइल टॉवर हैं,जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से तीन गुना से भी ज्यादा है।
ट्राई के टेलीडेंसिटी आंकड़े यानी प्रत्येक 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन उपभोक्ता की संख्या पर गौर करें तो देशभर की टेलीडेंसिटी 84.58 प्रतिष्ठा है। मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ में टेलीडेंसिटी 66.20 प्रतिशत है।