मप्र के सात सौ थानों में स्थापित की जा रही है ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’

  
Last Updated:  March 31, 2021 " 04:52 am"

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विगत कुछ दिनों में महिलाओं के विरुद्ध घटित जघन्य अपराधों को ध्यान में रखते हुए इनकी रोकथाम हेतु प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। उक्त निर्देर्शो के अनुपालन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डेस्क’’ स्थापित की जा रही है।
महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ आॅनलाइन बुधवार 31 मार्च को सायं 04.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति उच्च न्यायालय , मध्यप्रदेश जबलपुर रहेंगे। इस कार्यक्रम में गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव/अपर प्रमुख सचिव, राज्य स्तर के सदस्य सचिव, सभी जिलों के सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी ऑनलाइन सम्लित रहेंगे। साथ ही NIC के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी एवं जोनल,जिला एवं थाना स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल होगें।
महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्व प्रभावी कार्रवाई हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिला डेस्क को एक आदर्श मानकीकृत प्रक्रिया (SOP) उपलब्ध करायी जा रही है। महिला डेस्क की सभी महिलाओं को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिसका उद्देश्य पीड़ित महिला की सहानुभूति पूर्वक सुनवाई करना,, उचित वातावरण उपलब्ध कराना, कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देना तथा अन्य स्वयंसेवी समूह से यथोेचित सहायता उपलब्घ कराना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *