भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल याने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नही हुआ है। परीक्षा परिणाम मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इस बार कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। मंडल के सूत्रों के मुताबिक जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे सितंबर में विशेष परीक्षा दे सकेंगे।
38 फीसदी फर्स्ट और 43 फीसदी सेकंड डिवीजन में हुए पास।
दसवीं की परीक्षा में इस साल 3, 56,000 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। वहीं 3,97,626 सेकंड और 1,59, 871 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए है। प्रतिशत में देखें तो 38% प्रथम श्रेणी में, 43% द्वितीय श्रेणी में और 19% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
50-30-20 के फार्मूले पर तैयार किया गया रिजल्ट।
इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते 10 वी की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके चलते छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है। रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है, वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं।
परिणाम सुधार के लिए विशेष परीक्षा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल उन विद्यार्थियों के लिए सितंबर माह में विशेष परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे विद्यार्थी एक से दस अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन करवाकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।