भोपाल : ऐसा नहीं है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस मिलना बंद हो गए हैं। आज भी टेस्टिंग के 7 से 8 फीसदी सैम्पल संक्रमित निकल रहे हैं। इंदौर व भोपाल में रोज मौतें भी हो रही हैं। इंदौर में ही बीते एक माह में 44 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। बावजूद इसके, प्रदेश सरकार ने मांगलिक कार्यों में भीड़ जुटाने की परमिशन दे दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए वसंत पंचमी से विवाह और अन्य मांगलिक आयोजनों में मेहमानों की अधिकतम संख्या पर लगी बंदिश हटा दी है। ट्वीट में कहा गया है कि अब कोरोना नियंत्रण में है अतः मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। सीएम शिवराज ने आग्रह किया है कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों का पालन करते रहें।
Facebook Comments