50 से भी अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का जायका और महाराष्ट्र की लावणी का ले सकेंगे आनंद।
इंदौर : संस्था तरुण मंच, हीरक जयंती रहवासी संघ, महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर और 20 से भी अधिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मराठी व्यंजनों और संस्कृति के तीन दिवसीय आयोजन तरुण जत्रा का रंगारंग शुभारंभ 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर होगा। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मधु वर्मा के साथ शहर के गणमान्य नागरिक अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
तरुण जत्रा आयोजन समिति के मुख्य संयोजक पार्षद प्रशांत बडवे और बृहन्महाराष्ट्र मंडळ के अध्यक्ष मिलिंद महाजन ने बताया कि तरुण जत्रा के आयोजन का यह 17 वाँ वर्ष है । तीन दिवसीय तरुण जत्रा मेले में स्वाद के शौकीन इंदौर वासियों को 50 से भी अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा। पूरण पोली, चिरोटे, करंजी, बासुंदी, जलेबी जैसे पारंपरिक मीठे व्यंजन के साथ झुनका भाकर, भरीत गाकर, सांभर बड़ी,कोथिम्बीर बड़ी, दूध बड़ी, थाली पीठ, पातोडी रस्सा, बटाटा वड़ा जैसे अनेक नमकीन मराठी व्यंजन का आनंद भी तरुण जत्रा में लिया जा सकेगा।
तीन दिनी जत्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन 26 जनवरी को विभिन्न समूहों के 300 से भी अधिक बाल कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। 27 और 28 जनवरी को मुंबई के प्रथम कला मंच के 16 से भी अधिक कलाकार महाराष्ट्र के लोकनृत्यों के साथ ही लावणी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। लावणी कलाकारों में कई मराठी और हिंदी फिल्मों व सीरियल्स में अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं।
इसके अलावा तरुण जत्रा मेले में 100 से भी अधिक स्टॉल्स पर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी का अवसर आकर्षक डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध रहेगा। पुणे के प्रसिद्ध चितले बंधु मिठाई वाले के सभी उत्पाद भी मेला परिसर में उपलब्ध रहेंगे।