उज्जैन : महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर उगाही करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। ये रैकेट मंदिर गेट से लेकर नंदी हॉल तक सक्रिय था। मंदिर प्रबंधन से जुड़े 3 लोग, मीडिया से जुड़े 3 और सुरक्षा से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ये लोग भस्म आरती के लिए लोगों से 1 से दस हजार रुपए तक वसूलते थे।
दिन में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट देते थे। पिछले 10 दिनों से पूरे मामले की जांच चल रही है। पहले 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। फिर पूछताछ के बाद मंदिर प्रबंधन से ही जुड़े 5 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Facebook Comments