उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक केबल कार स्वीकृत करने पर मंत्री ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री गड़करी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इंदौर : महाकाल नगरी उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप- वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
केबल कार स्वीकृत करने के लिए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने गड़करी से आग्रह किया कि इंदौर से उज्जैन तक भी केबल कार चलाने की मंजूरी दी जाए, जिससे महाकाल के भक्तगणों की यात्रा और भी सुगम हो।मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि केबल कार चलने से महाकाल मंदिर के विकास में एक और नई व्यवस्था लागू होने वाली है। यह रचनात्मक व सृजनात्मक प्रयास है।