महापौर ने पेश किया इंदौर नगर निगम का नए वित्तीय वर्ष का बजट

  
Last Updated:  April 4, 2025 " 02:32 am"

8000 करोड़ रुपए से अधिक के बजट में निगम को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प।

बजट में कोई नया कर नहीं, कर में बढ़ोतरी नहीं।

मास्टर प्लान की 10 प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण।

धार रोड पर सिरपुर से जिला अस्पताल तक बनेगा ब्रिज।

कई नवाचार किए जाने का रखा गया लक्ष्य।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को नगर निगम इंदौर का नए वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का बजट पेश किया। निगम परिषद के समेलन में सदन के पटल पर रखे गए इस बजट में 8302 करोड़ रुपए की आय और 8232 करोड़ रुपए का व्यय दर्शाया गया है। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है और न ही किसी कर में बढ़ोतरी की गई है। कई नवाचार करने के ऐलान के साथ बुनियादी सुविधाएं विकसित करने, नर्मदा का चतुर्थ चरण, ग्रीन जोन बनाने, चिड़ियाघर में फिश एक्वेरियम, पश्चिमी रिंग रोड, नए वाहनों की खरीद, डिजिटल कचरा कलेक्शन, नेहरू स्टेडियम के उन्नयन के साथ खेल संकुल का निर्माण जैसी कई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। महापौर भार्गव ने बजट भाषण में बताया कि ये बजट स्वच्छ, सुंदर, आत्मनिर्भर इंदौर को समर्पित बजट है। हम वित्तीय अनुशासन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। महापौर ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ का राजस्व करों के जरिए जुटाया गया है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इंदौर में 2050 को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जा रहे हैं।

ये हैं बजट के प्रमुख प्रावधान :-

आधारभूत संरचना :

बजट ने बुनियादी विकास पर जोर देते हुए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहर में 468 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाली 23 प्रमुख सड़कों के अलावा मास्टर प्लान की 10 सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा। वेस्टर्न रिंग रोड का टेंडर बुलाया जा रहा है। धार रोड पर सिरपुर से जिला अस्पताल तक ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। 28 चौराहों के लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा। हर विधानसभा में दो, दो चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रत्येक शहरी विधानसभा में एक आदर्श सड़क बनेगी। बीते ढाई वर्ष में 100 एकड़ का लैंड बैंक बनाया है। धोबी घाट की जमीन न्यायालय के माध्यम से वापस ली है। नगर निगम के नए भवन के लिए 350 करोड़ का प्रावधान।

डिजिटलाइजेशन :

नगर निगम के एक करोड़ दस्तावेजों का होगा डिजिटलाइजेशन।निगम का अपना ई – पोर्टल दो माह में बनकर तैयार होगा। एप के आधार पर घर – घर से कचरा कलेक्शन किया जाएगा। शहर के प्रत्येक घर का डिजिटल पता होगा। संपत्तियों का जीआईएस सर्वे किया जाएगा।

सोलर सिटी :

25 हजार से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लगे। 100 मेगावॉट बिजली पैदा कर रहे हैं। प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी को सोलर बेस्ड बनाएंगे। पांच बगीचे सोलर युक्त होंगे। सरकारी स्कूल, विभागीय भवनों पर सोलर पैनल लगाने की योजना। बिजली की बचत के लिए स्ट्रीट लाइट्स का केंद्रीकृत सिस्टम।

स्वच्छ भारत मिशन :

वेस्ट टू एनर्जी के लिए 200 करोड़ की लागत से नया प्लांट स्थापित होगा। इससे 500 टन कचरे का निस्तारण होगा।06 मेगावॉट बिजली भी मिलेगी। लोगों के लिए रूफ टॉप गार्डन स्पर्धा आयोजित होगी। 30 स्लम बस्तियों को ग्रीन बस्तियां बनाया जाएगा। 04 R गार्डन विकसित किए जाएंगे। कचरा कलेक्शन लिए 150 नए वाहन खरीदेंगे। वायु गुणवत्ता में सुधार के प्रयास। 50 नए स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण। सीएनजी प्लांट की क्षमता बढ़ाएंगे।

सीवरेज सिस्टम :

29 गांवों में ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी।नमामि गंगे योजना में 511 करोड़ रुपए की लागत से 36 व 40 एमएलडी के सीवरेज प्लांट स्थापित होंगे। अमृत 2.0 योजना में 568 करोड़ की लागत से 80 व 40 एमएलडी के सीवरेज प्लांट निर्मित होंगे। शहर के मध्य व बाहरी क्षेत्र में 320 किमी लंबी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।

आत्मनिर्भर निगम :

नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजस्व वृद्धि के प्रयास। बीते वर्ष पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 1000 करोड़ के राजस्व की वसूली। शहरी सीमा में आनेवाले 29 गांवों में नजूल भूमियों को लेकर पीपीपी मोड पर कार्ययोजना बनेगी। नगर निगम की भूमि पर स्ववित्तपोषित आवासीय और व्यवसायिक परिसरों का निर्माण।

जल प्रबंधन :

नर्मदा के चतुर्थ चरण के लिए प्रावधान। फिलहाल नर्मदा के तीन चरणों से 401 एमएलडी और यशवंत सागर से 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। पारंपरिक जलस्रोतों तालाब, कुआ, बावड़ियों का जीर्णोद्धार करेंगे। दो नए तालाब बनेंगे। जल प्रबंधन हेतु अमृत योजना 2.0 में 1800 करोड़ का प्रावधान। 35 नई टंकियां बनेगी।

यातायात प्रबंधन :

शहर के प्रमुख चौराहों को एकीकृत ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा रहा। यातायात प्रबंधन व चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 8.50 करोड़ का प्रावधान। 05 स्थानों पर हाइड्रोलिक पार्किंग का निर्माण। लेफ्ट टर्न चौड़ा करना, फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करना।

विविध :

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद प्रतिमा लगेगी। स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा सिरपुर तालाब स्थित उद्यान में स्थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 7940 आवासीय इकाइयों के निर्माण का लक्ष्य। चिड़ियाघर में फिश एक्वेरियम और वर्चुअल थिएटर का निर्माण होगा। एनिमल एक्सचेंज के तहत नए पशु लाए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *