महापौर से की सौजन्य भेट।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण, जीटीएस, आईसीसीसी, देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड प्लांट का किया अवलोकन।
इंदौर : स्वच्छता में छठी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के तत्वावधान में नासिक, मालेगांव, वसई, विरार, भिंवडी कार्पोरेशन के 40 से अधिक अधिकारियों का दल मंगलवार को इंदौर पहुंचा। इस दल ने सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। इंदौर की सफाई तथा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में किए गए नवाचार को देखकर सभी प्रतिनिधि प्रभावित हुए।
चालीस सदस्यीय इस दल ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी सिटी बस ऑफिस में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए, इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट और बीते जारी किए गए ग्रीन बाण्ड के बारे में उन्हें जानकारी दी।महापौर ने कहा कि इंदौर शहर में पब्लिक पार्टिसिपेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रो में उपलब्धियां हासिल की हैं।इसमें सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि देश में लगातार 6 बार स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाना है। शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए इंदौर हमेशा से नये तरीके व प्रयोग को अपनाता है, इसमें शहर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जागरूक जनता का सहयोग लगातार मिलता है।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल गवर्नमेंट के बैनर तले आए नासिक, मालेगांव, वसई, विरार, भिंवडी कार्पोरेशन के डॉ. दिलीप मनकर, दुर्गेश बामरे, दीपक जिंदल, प्रीति गाडे, प्रणाली गोंगे, स्नेहल पुण्यार्थी,विनोद बोर, संदीप सोमानी, जाम्सु वॉल्वी, नितेश चौधरी, रोहित शर्मा, मनोहर केडारे, जयप्रकाश पाटिल सहित अन्य अधिकारियों ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया ट्रेंचिग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साइट, सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर, कबीटखेडी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 56 दुकान और स्वीपिंग मशीन कार्य का अवलोकन किया।