इंदौर : धक्का देकर मंगलसूत्र पर हाथ साफ करने वाले 02 बदमाशों को पुलिस थाना हीरानगर ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से सोने का टूटा हुआ मंगलसूत्र कुल कीमत लगभग (50 हजार) एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
ये था पूरा मामला।
फरियादी महिला ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सब्जी लेने के लिए एम.आर.10 चौराहे पर गयी थी। सब्जी लेकर वापस घर आते समय एक लड़का पीछे से दौड़कर मेरे आगे निकला और पीछे की ओर मुडकर मेरे पास तेजी से आया और धक्का देकर दूर खडे उसके मित्र के साथ मोटरसायकल पर बैठकर भाग गया। तभी मेरा ध्यान मेरे गले पर गया तो देखा कि मेरे गले में मेरा सोने का मंगलसूत्र नहीं था। फरियादी महिला की सूचना पर थाना हीरानगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी कड़ी में दिनांक 12/09/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हाल ही में थाना हीरानगर क्षेत्र में मंगलसूत्र तोड़ने की घटना को अंजाम देने वालों से मिलते जुलते हुलिए के संदिग्ध एक स्थान पर खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा अपनी पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने उक्त संदिग्धों की घेराबंदी कर मोटरसायकल सहित पकड़ लिया। विस्तृत पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने थाना हीरानगर क्षेत्र में महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़कर भागने की घटना को स्वीकार किया।
आरोपियो से उक्त घटनाओं के अतिरिक्त अन्य वारदातों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ये है गिरफ्तार आरोपियों के नाम – पते।
- हर्ष उर्फ हर्षू पिता रमेश बरगईया उम्र 21 वर्ष नि. 1725 रूप नगर जिला इंदौर।
- अंकुर पिता जयराम पाल उम्र 32 साल नि. 59 यशोदा नगर जिला इंदौर।