44 हजार रुपए नकद व महंगा मोबाइल रखे थे पर्स में।
आरोपियों से मोबाइल, नकदी व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : राह चलती महिला का पर्स छीनकर भागने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।करीब 150 से ज्यादा सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई।उनके कब्जे से महिला से लूटा एक मोबाइल व नकदी सहित, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल भी जब्त की गई।
छह दिन पूर्व हुई थी घटना।
थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.07.2024 को शाम 6.30 बजे के करीब पीडिता अपने घर से उसके पति से मिलने ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित होटल युनिटी लैंडमार्क जा रही थी, पीडिता का पति होटल संचालक है, तभी निर्माणाधीन साहिल रेसीडेन्सी के पास सुनसान रास्ते मे एक मोटर साईकिल पर सवार दो लडके जिनकी उम्र करीबन 25-30 वर्ष थी, पीडिता का पर्स झपट कर फरार हो गये थे, उक्त पर्स मे करीबन 44 हजार रुपये नगद व SAMSUNG S 24 ULTRA मोबाइल कीमत 1,60,000 रुपये मौजूद था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 304 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्द कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध आरोपियों की पहचान 1. अनुराग दुबे उम्र -25 साल निवासी पुष्प रतन पार्क कॉलोनी, देवगुरुडिया इंदौर तथा 2. मोनू योगी उम्र 23 साल निवासी मयूर नगर, मूसाखेडी इंदौर के रूप में की। दोनों आरोपियों की पतरसी कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।
विवेचना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।