इंदौर : महिला से बैग छीनने वाले शातिर बदमाश, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में आ गए हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन व छीना गया बैग मय सामान, मोबाइल व आधार कार्ड के, जब्त किया गया।
ये था घटनाक्रम।
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली पर फरियादिया ऐश्वर्या खाडिलकर द्वारा शिकायत की गई कि दिनांक 23/02/2022 को दोपहर 03.30 बजे वह अपनी ममेरी बहन हर्षिता बारगल के साथ विजय नगर से अपनी एक्टिवा से अपने घर जा रही थी। जैसे ही वे रिवर्स साइड रोड खातीपुरा पहुंचे, पीछे से मोटर सायकल का चालक व उसका एक अन्य साथी अपनी गाडी से आया और उनके पास अपनी गाडी को रोककर बगल में खडा हो गया।कंधे पर लटके हुए बैग को उक्त बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने खींच लिया उसके द्वारा बैग खींचते समय फरियादिया जमीन पर गिर गयी। गिरने से महिला को कंधे मे अंदरूनी चोट आयी, जब तक महिला संभल पाती, उक्त दोनों व्यक्ति वहाँ से उनका बैग छीनकर कर भाग गए। महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच दौरान पुलिस को फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिये व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के नम्बर की जानकारी एकत्रित कर त्वरित कारबाई करते हुये थाना बाणगंगा क्षेत्र के दो संदिग्धों 1.जितेन्द्र पिता सुरेन्द्र पाल उम्र 21 साल पता 64/5 जगदीश नगर बाणगंगा इंदौर व 2. संदीप पिता लखन लोधी उम्र 22 साल पता 305 न्यू गोविंद कालोनी इंदौर को पकड़ा। जिन्होनें पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल भेजा गया है।