महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

  
Last Updated:  March 8, 2025 " 01:06 am"

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों के साथ भारत के विभिन्न राज्यों की 54 महिला पहलवान कुश्ती की 27 प्रतियोगिताओं में आजमाएंगी दांव-पेंच।

आकाश विजयवर्गीय ने अखाड़ों के पुनरुद्धार और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए इंदौर के विभिन्न उस्ताद, खलीफाओं,पहलवानों के साथ की बैठक।

इंदौर : 08 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के दलाल बाग में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में महिला कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अखाड़ा पद्धति को पुनर्जीवित करना और हमारे युवाओं को पुनः अखाड़े में लाना है, जिससे वे मेहनतकश बनें और तंदुरुस्त रहें। इस कुश्ती स्पर्धा के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरुक करना भी हमारा उद्देश्य है।

कुश्ती के संबंध में जागरुकता फैलाना है।

कार्यक्रम से एक दिन पहले आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रमुख अखाड़ों और उनसे जुड़े उस्तादों, पहलवानों और खलिफाओं के साथ किला मैदान स्थित कार्यालय पर बैठक की।उन्होंने कहा कि आजकल युवाओं का रुझान अखाड़ों से कम हो रहा है। अखाड़ों में कुश्ती की कला को फिर से बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए इस महिला कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश के साथ विदेश से भी महिला पहलवान हिस्सा लेने के लिए आ रही है, जिससे कुश्ती में हाथ आजमा रही उभरती महिला पहलवानों को सीखने का मौका मिलेगा। कुश्ती के लिए महिला स्वास्थ को लेकर भी जागरुकता का संदेश दिया जाएगा। इस समय महिलाओं में कैंसर की समस्या ज्यादा हो रही है इसलिए कैंसर से महिलाओं को जागरुक करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। यदि बच्चे और युवा भी अखाड़ों से जुड़ेंगे तो उनमें अच्छी प्रवृत्तियों का विकास होगा। इस समय हमारी युवा पीढ़ी नशे की समस्या से जुझ रही है। यदि वे कुश्ती की कला से जुड़ेंगे तोअपने शरीर पर ध्यान देंगे और इससे उनकी नशे की आदत छूट जाएगी, क्योंकि धर्म और खेल से जुड़कर युवा बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। कुश्ती से बच्चों और युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों, उस्तादों और कुश्ती से जुड़ी हुई हस्तियों ने अपने सुझाव दिए और इस खेल से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।

अंतराष्ट्रीय मापदंडों से होगी कुश्ती प्रतियोगिता।

दलाल बाग में आयोजित होने वाली महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, मंगोलिया और नेपाल के अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, महू, खातेगांव के अलावा दूसरे शहरों से भी महिला पहलवान भाग लेंगी। 27 प्रतियोगिता में कुल 54 महिला पहलवान हिस्सा लेंगी।इनमें इंदौर की 15 महिला पहलवान भी होंगी। 06 महिला पहलवान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की रहेंगी। भाग लेने वाली महिला पहलवानों को लाखों रुपये की ईनामी राशि और मैडल दिए जाएंगे।कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अंतराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार किया जाएगा। पहलवानों के स्कोर के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र के अनुभवी कुश्ती संचालकों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी की व्यवस्था की जाएगी और निर्णय के लिए थर्ड अंपायर की भी मदद ली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशानुसार, आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अखाड़ों का दौरा कर उनकी समस्याओं का जाना और समस्याओं के समाधान के लिए 5 लाख रुपयो से अधिक की आर्थिक सहायता के साथ डमी पुतले, मैट, गद्दे, जीम का सामान उपलब्ध कराया। अखाड़ों की मरम्मत में भी उन्होंने सहयोग प्रदान किया।

बैठक में आकाश विजयवर्गीय के साथ शहर के विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद, पहलवान, खलीफाओं के साथ ही क्षेत्र 1 के समस्त पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *