अभियान के तहत महिलाओं को दिलाई जाएगी देश हित में वोट देने की शपथ
इंदौर : नारी शक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करने और उनके सहयोग से इंदौर में मतदान में भी इतिहास रचने के प्रयास के तहत बीजेपी महिला मोर्चा एक अभियान चलाने जा रहा है। इसे ‘नारी शक्ति ने ठाना है मोदी जी को जिताना है’ नाम दिया गया है। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के आतिथ्य में इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान के तहत 12 मई तक निरंतर शहर में मातृशक्ति सम्मेलन ,मीटिंग्स, भजन मंडली, स्व सहायता समूह, मल्टी ,सोसाइटी आदि में महिलाओं का एकत्रीकरण करके उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उन्हें शपथ दिलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर महामंत्री व महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती सविता अखंड, श्रीमती जूही भार्गव,श्रीमती रचना गुप्ता, डॉ दीप्ति हाडा, पार्षद श्रीमती शिखा दुबे, श्रीमती बरखा मालू सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।