महीनों से फरार धोखाधड़ी का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 80 लाख की धोखाधड़ी में था वांछित

  
Last Updated:  February 18, 2021 " 02:52 pm"

इंदौर : कनाड़िया थाना पुलिस ने 80 लाख की धोखाधडी करने वाले 02 हजार रुपए के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी फर्जी एडवाइजरी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने के एक प्रकरण में कई महीनों से फरार चल रहा था।
आरोपी का नाम अक्षय डेनियल पिता संजय डेनियल उम्र 30 वर्ष निवासी हाथीपुरा,सांवेर हाल मुकाम उज्जैन बताया गया है। आरोपी ने अपने 03 अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर परपेक्चुअल रिसर्च नामक अवैध एडवाइजरी कंपनी के जरिए प्रशांत शेट्टी निवासी हैदराबाद तेलंगाना को शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर लगभग 80 लाख रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए और धोखाधड़ी की। उक्त प्रकरण में 03 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। आरोपी अक्षय डेनियल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) द्वारा 02 हजार रु का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को 16 फरवरी की रात मुखबिर की सूचना पर कनाड़िया पुलिस धर- दबोचा।
उक्त कार्रवाई में थाना कनाडिया के उप निरीक्षक बलबीर रघुवंशी,आरक्षक कृष्णकांत व दीवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *